डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत सत्तीवाला और हंसूवाल में आए दिन आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने डोईवाला एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि हाल ही में किसानों ने गेहूं की फसल बोई है जो अभी निकलनी सुरु ही हुई है और आवारा पशुओं के द्वारा किसानों को फसलों को नष्ट किया जा रहा है किसानों के द्वारा अपने खेतों में इतने कड़ाके की ठंड में रात रात भर जागकर फसलों की रखवाली की जा रही है। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान शुशील कुमार वर्मा, मनोहर सिंह सैनी, संदीप जोशी, आदि मौजूद थे।