डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मानसून में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र के सभी 20 वाडों में नालियों की सफाई के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मानसून से पहले नालों की सफाई कर दी जाएगी। इसके लिए चार जोन बनाकर प्रत्येक सुपरवाइजर के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम नियमित काम कर रही है। इसके अलावा फागिंग और किटनाशक दवा का छिडकाव शुरू हो गया है।