डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न। मोदी सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार की उपलब्धियों को बताया। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने उपलक्ष में 30 मई से 30 जून तक हर लोकसभा क्षेत्र में विशेष जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए है। कार्यक्रम में ईश्वर चंद्र अग्रवाल, प्रेम सिंह, रविंद्र बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, आरती लखेड़ा, भारत गुप्ता, गणेश रावत, हरविंदर सिंह, सुंदर लोधी, पूनम तोमर, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।












