डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
निजी क्षेत्र की चीनी मिलों की तर्ज पर पेराई सत्र प्रारम्भ होने के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त जारी कर दी गई। बृहस्पतिवार को मिल प्रबंधन ने विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2025-26 के दौरान 18 से 26 नवंबर 2025 तक कृषकों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने हेतु रु. 304.15 लाख (3.04 करोड़ रुपये) की धनराशि जारी की।
जारी भुगतान के अंतर्गत सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को रु. 97.28 लाख, देहरादून समिति को रु. 51.13 लाख, ज्वालापुर समिति को रु. 51.10 लाख, रुड़की समिति को रु. 96.18 लाख, पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स समिति को रु. 3.88 लाख, शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवर्स समिति पांवटा को रु. 0.69 लाख तथा लक्सर समिति को रु. 3.89 लाख की राशि भेजी गई है। इस भुगतान से हजारों किसान लाभान्वित होंगे।
अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल द्वारा गत पेराई सत्र 2024-25 का संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान पूर्व में ही कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में 18 से 26 नवंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ने का कुल 3.04 करोड़ रुपये भुगतान विभिन्न समितियों को भेज दिया गया है।
अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि वे मिल में साफ-सुथरा, ताजा तथा जड़ एवं अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करें, जिससे उत्पादन एवं गुणवत्ता में सुधार हो सके। भुगतान की पहली किश्त जारी होने पर सहकारी समितियों के किसानों ने उत्तराखंड सरकार एवं मिल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।











