रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर की आत्मा की शांति की प्रार्थना। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला में भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पीएम मोदी की माता हीराबेन के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने व दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। इस दौरान जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, प्रदेश मंत्री ओबीसी विशाल छेत्री, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, संजीव सैनी, दिनेश सजवान, सौरव पाल, ईश्वर अग्रवाल, विनय कंडवाल, संदीप नेगी, विनय जिंदल आदि मौजूद रहे।
104 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व साधु सिंह बिष्ट को दी श्रद्धांजलि
डोईवाला। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ निशंक। भानियावाला के बारूवाला स्थित स्वर्गीय साधु सिंह बिष्ट के आवास पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी। बता दे की बीती 18 दिसंबर रविवार को साधु सिंह बिष्ट ने 104 वर्ष की उम्र में अंतिम सास ली थी। शोक व्यक्त करने वालो में सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, राजेश कुंवर, मंजीत राठौर, सरन सिंह आदि शामिल थे।