रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। वाल्मीकि जयंती पर निकाली नगर में शोभायात्रा। भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी केशवपुरी डोईवाला द्वारा रविवार को ढोल नगाड़ों के बीच धूमधाम से नगर में निकाली गई शोभायात्रा। नगर पालिका से शुरू हुई शोभायात्रा नगर चौक से मिल रोड, मिल बाजार, खैरी रोड होते हुए केशवपुरी बस्ती में जाकर समापन हुई। जिसमें शोभायात्रा में लव कुश, श्री राम, भगवान शंकर की झांकियों ने मन मोह लिया। साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा की महर्षि वाल्मीकि ने समाज को एक आदर्श दृष्टिकोण देने का कार्य किया था, जिसे आज समस्त समाज लाभान्वि हो रहा है। कहा की समाज का उत्थान तभी संभव है जब भगवान वाल्मीकि के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि यदि हम जीवन में कुछ परिवर्तन करना चाहे या जीवन को बदलना चाहे तो पूरी तरह से अपने जीवन को बदल सकते हैं।
संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को जीवन में अच्छाई का साथ देना चाहिए कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहिए। पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने हमें जो रामायण नाम का एक ग्रंथ दिया है उनकी महिमा अपार है।
इस दौरान पूर्व बीडीसी प्रेम सिंह, विनय जिंदल, बॉबी शर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, भारत भूषण कौशल, राजू लोट, सुरेंद्र मचल, राजेश मचल, अशोक मचल, विनोद कुमार, लक्ष्मी, अश्वनी कांगड़ा, प्रदीप, चंद्रपाल, बिजेंदर, सूरज, मोनिका, सोनिया आरती आदि शामिल थे।