
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की दीवारों पर बिखरी देवभूमि की झलकियां। मई माह में प्रस्तावित जी20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों को एयरपोर्ट पर देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थानों के साथ ही यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
एयरपोर्ट मार्ग पर सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत एमडीडीए दीवारों पर खूबसूरत कलाकृतियों को सजाया जा रहा है। जिसके लिए चित्रकारों की टीम को मध्यप्रदेश से बुलाया गया है, जो दीवारों पर खूबसूरत कलाकृतियों और तस्वीरों को उकेरने के कार्य में जुटी हुई है।
इसके अलावा एयरपोर्ट टर्मिनल पर सफाई और अन्य कार्य प्रगति पर है। वहीं एयरपोर्ट मार्ग पर सौंदर्यीकरण कार्य में विभिन्न प्रजाति के फूल, पौधे और वृक्ष भी लगाए जा रहे है। जो सुंदरता के साथ उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को भी दर्शाए।
हालांकि, कार्य पूरे होने में अभी कुछ दिन का समय और लगेगे। चित्रकारों ने अब तक दीवारों पर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री, पिरान कलियर, देहरादून का मशहूर घंटाघर, आईएमए, एफआरआई, बुद्धा टॅपल, लक्ष्मणला, योग, आदि के चित्र बनाए हैं।
इसके अलावा एयरपोर्ट मार्ग से ऋषिकेश के बीच सड़क के मरम्मतीकरण का आदि के कार्य चल रहे हैं। इसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत और दुर्घटना का संशय बना हुआ है।












