डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड संख्या–2 आर्यनगर के सभासद सुरेश सैनी ने डोईवाला तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्षा काल के दौरान सॉन्ग नदी का पानी आपदा का रूप धारण कर जंगल से होते हुए डोईवाला डिग्री कॉलेज, तहसील परिसर एवं रतूड़ी निवास के सामने से गुजरता है, जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को हर साल जन-धन की हानि का सामना करना पड़ता है। कई बार यह पानी सड़क तक पहुंच जाता है। आपदा में हुए नुकसान के बावजूद अब तक कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वर्षा काल में सोंग नदी का पानी अंडर पास से हो कर इस क्षेत्र में नुकसान करता है जिसको जंगल के मध्य से नाला खोदकर नदी में प्रवाहित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता संपूर्ण सिंह रावत, उमानंद बहुगुणा, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, मनीष यादव, ऋषि कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।











