डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि नए पैराई सत्र के प्रारंभ से ही डोईवाला शुगर मिल उत्तम क्वालिटी की चीनी बना रही है। इसी खुशी में कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाइयां दी। उन्होंने बताया कि जब से डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का पद दिनेश प्रताप सिंह ने संभाला है चीनी मिल दिन रात तरक्की कर रही है बीते दो वर्षों में डोईवाला चीनी मिल ने कई कृतिमान स्थापित किए हैं। ईडी सिंह की सूझबूझ से शुगर मिल को कई लाभ हुए और उसका घाटा भी कम हुआ है। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, अशोक धीमान, राजेश, अफजल खान, रेवती प्रसाद, बाबूलाल, जितेंद्र आदि थे।