रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हनुमान मंदिर मिल बाजार में किया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में झांकियों द्वारा श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की सारी बाल लीलाएं, पूतना वध, माखन चोर, कंस वध, समुद्र मंथन और राधा कृष्ण के नृत्य की प्रस्तुति दिखाई गई।
मंदिरों में झांकियों के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। साथ ही मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। झांकियों व नृत्य की खूबसूरती देखकर मंदिर में उपस्थित सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गई। रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण का जन्म उत्सव के तहत दूध दही से श्री कृष्ण का अभिषेक किया गया।
श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, भयो नंद के घर आनंद भयो के उद्घोष से मंदिर गूंज उठा, भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिनभर उपवास रखा और रात 12:00 बजे मंदिरों एवं घरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की।
डोईवाला के प्रसिद्ध व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज शर्मा, वरुण वाधवन, कैलाश मित्तल, सोनू गोयल, विवेक, राजू कनौजिया, अजय जायसवाल, आनंद गुप्ता, गौरव गुप्ता, राकेश महावर, प्रदीप, मनोज प्रजापति, सुशील जायसवाल, प्रमोद गोयल, सुनील जायसवाल आदि मौजूद थे।