डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला रेलवे स्टेशन से दून रेलवे स्टेशन की ओर रवाना होते ही ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। जिस कारण ट्रेन लगभग एक घंटे आउटर पर खड़ी रही। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं है। शनिवार की सुबह अपने निर्धारित समय से अमृतसर–देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी डोईवाला रेलवे स्टेशन से दून जाने के लिए रवाना हुई लेकिन अचानक तकनीकी खराबी के कारण चांदमारी फाटक से पहले ही रुक गई। ट्रेन के लोको पायलट से सूचना मिलते ही डोईवाला स्टेशन मास्टर समेत तकनीशियन की टीम मौके पर पहुंची और तकनीकी खामी को दुरुस्त करने में जुट गई। जिस कारण करीब एक घंटे ट्रेन चांदमारी फाटक के समीप खड़ी रही। अचानक ट्रेन के खराब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फॉल्ट ठीक होने के बाद ट्रेन देहरादून की ओर रवाना हो गई। स्टेशन मास्टर ने बताया कि डोईवाला रेलवे स्टेशन से देहरादून जाने के लिए रवाना होते ही अमृतसर–देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन इंजन के इलेक्ट्रिक पिंटोग्राफ में गड़बड़ी हो गई थी। जिस कारण ट्रेन चांदमारी फाटक के समीप रुक गई थी। ट्रेन करीब एक घंटे खड़ी रही। टेक्नीशियन की टीम ने इसको दुरुस्त कर दिया, जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई।