रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राष्ट्रीय पिता मोहनदास करमचंद गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर विभिन्न संस्थाओंए संगठनों व राजनीतिज्ञों ने उन्हें नमन कर किए पुष्प अर्पित।
रविवार को जयंती पर एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरज्ञान चांद सरस्वती विद्या मंदिर व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आदि द्वारा किए गए श्रद्धा सुमन अर्पित।
महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक द्वारा रघुपति राघव राजा राम की सुर ध्वनि के बीच महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण किया व पुष्प अर्पित किए।
सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा की समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को गांधीजी व शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव अहिंसावादी व सत्यवादी रहने चाहिए।
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 20 मिस्सरवाला में गांधी जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के छायाचित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनको याद किया।
जिसमें आप विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह ने कहा कि गांधी जी ने हमेशा सत्य और अहिंसा की लड़ाई लड़ी है। गोपाल शर्मा ने कहा कि हमें गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन किया व पुष्प अर्पित किए।
जिसमें सभी छात्र संगठनों व शिक्षकों ने भी श्रद्धांजलि दी और कहा की दोनों ही महान हस्तियां है और हमे सदैव इनके बताएं मार्ग पर ही चलना चाहिए। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पूरी, छात्र नेता हिमांशु, राजकिरण शाह मनीषा, हरमनप्रीत, साक्षी कुकरेती, प्रिया जोशी, आरती आदि मौजूद रहे।
डोईवालाः शहीद आंदोलनकारी को दी श्रद्धांजलि
डोईवाला। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने दी शहीद आंदोलनकारी राजेश नेगी को श्रद्धांजलि। उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर नगर में पुलिस की गोलीबारी में शहीद हुए आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी को शहीद राजेश नेगी स्मारक पर दी श्रद्धांजलि। इस दौरान पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, मनोज नोटियाल, करतार नेगी, केन्द्रपाल तोपवाल, विनय जिंदल, रविंद्र सोलंकी, आशीष बिजलवान, मनोज नेगी, चन्डी प्रसाद थपलियाल आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।