
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रामगढ़ वन रेंज के बुल्लावाला और झबरावाला गांव के निवासियों को वन विभाग द्वारा चेतावनी देकर अधिक सतर्कता व सावधानी बरतने को निर्देशित किया है।
पूर्व में भी इसी बाघ द्वारा कई बछड़ों व ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना निवाला बनाया गया है। जिससे ग्रामीणों बेहद ही हताश और घबराएं है। जिसका एक बड़ा कारण यह भी है की वन विभाग द्वारा लगाई गई तार बाड़ केवल शो पीश बन कर रह गई है। वन कर्मियों द्वारा सभी गांववासियों को लगातार अलर्ट भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों के लिए पहले जंगली हाथी एक बड़ा संकट थे, जो आएदिन किसानों की फसलों को नष्ट कर जाते हैं और अब ग्रामीणों के सामने बाघ एक बड़ा खतरा है। जो न केवल उनके पालतू पशुओं को निशाना बना रहे है, बल्कि इंसानों को जान को भी इससे उतना ही खतरा है।
स्थानीय निवासी रोहित रतूड़ी ने बताया की बाघ का दहशत इतना है कि लोगों बेवजा बाहर निकलने तो दूर काम से काम जाने में भी कतरा रहे हैं। कहा की अगर घर का कोई व्यक्ति अभी बाहर है और जब तक वह वापिस सकुशल घर नही लोट जाता तब तक हर पल यही भय बना रहता है की कही कोई अनहोनी न घटनित हो गई हो।












