फोटो– दिब्यांग शिक्षक श्री तोपाल नोडल अधिकारी/उपखंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार को चैक सौपते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। दिब्यांग अध्यापक ने अपने आधे महीने का वेतन पीएम व सीएम केयर फॅड में दिया। नोडलअधिकारी/उपखंड शिक्षा अधिकारी को चैक सुपुर्द किए।
जोशीमठ प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तपोवन मे सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत दिब्यांग दीप नारायण तोपाल ने अपनी माता की पुण्य तिथि पर अपनी 15 दिनों का वेतन कोविड -19 जैसी महामारी से निपटने में सहयोग के रूप में पीएम एवं सीएम केयर फंड मंे जमा किया है। श्री तोपाल ने 7756 रूपया पीएम केयर फंड में तथा 13965 रूपया सीएम राहत फंड में जमा किया है। इसके अलावा एक दिन के 1551रूपया पूर्व मंे विभागीय स्तर से वेतन से इस फंड के लिए कटौती की जा चुकी थी। दिब्यांग दीपनारायण तोपाल ने स्वयं तहसील मुख्यालय पंहुचकर कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी/उपखंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार के हाथों उक्त चैक सौंपे।
उपखंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार के अनुसार दिब्यांग दीपनारायण तोपाल बहुत अच्छे शिक्षक है। और राजकीय प्राथमिक विद्यालय तपोवन में कार्यरत है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तपोवन जो कम छात्र संख्या के कारण टूटने के कगार पर था , लेकिन श्री तोपाल की तैनाती के बाद उनके अच्छे ब्यवहार पठन-पाठन को देखते हुए वर्तमान मे वहाॅ करीब 45 तक छात्र संख्या पंहुच चुकी है। कहा कि दिब्यांग होने के वावजूद श्री तोपाल की विद्यालय मे नियमित व समय बद्ध उपस्थिति व बच्चो के प्रति उनके समपर्ण की पूरे शिक्षा विभाग मे चर्चा व तारीफ होती है।
श्री तोपाल के शिक्षा के प्रति समपर्ण को देखते हुए वर्ष 2017 मे विश्व विंकंलाग दिवस पर सूबे के समाज कल्याणं मंत्री यशपाल आर्या ने उन्है हल्द्धानी मे एक समारोह मे उत्कृष्ठ दिब्यांग कर्मचारी के रूप मे सम्मानित किया था। और उसी वर्ष नगर पालिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने भी जोशीमठ मे उन्है सम्मानित किया था।