डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा डोर–टू–डोर वाहनों को कूड़ा न देने वाले परिवारों को चिन्हित करते हुए नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र के भानियावाला में टीम ने कार्रवाई शुरू की। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत ने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के क्रम में टीम ने भानियावाला क्षेत्र में डोर–टू–डोर वाहनों को कूड़ा न देने वाले परिवारों को चिन्हित करते हुए नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्वच्छता वाहिनियों द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया था, जो अपने भवन से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका के डोर टू डोर वाहनों को नहीं दे रहे थे और यूजर्स कलेक्शन जमा नहीं कर रहे थे। अधिशासी अधिकारी एमएम शाह ने बताया कि ऐसे परिवारों को चिन्हित करते हुए नोटिस देने की कार्रवाई की गई। कई भवन स्वामी द्वारा मौके पर ही यूजर चार्ज की रसीद जमा करते हुए अपने आवास से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका के कूड़ा वाहनों में देने के लिए सहमति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी परिवार या प्रतिष्ठान सार्वजनिक रूप से कूड़े को मुख्य मार्गों के किनारे फेकता पाया गया तो उसके खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी। टीम में स्वच्छता वाहिनी के सदस्य आशा, कर अधीक्षक रविंद्र सिंह पवार, सुपरवाइजर अंकित, संजय आदि थे।











