सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग विधानसभा के बछणस्यू पट्टी के क्षेत्र भ्रमण पर आई रुद्रप्रयाग जिले की पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व कॉग्रेस प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा का ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीला पाखा में अगस्त्यमुनि विकास खण्ड क्षेत्र पंचायत नवासू वार्ड के सदस्य श्री सुरजीत सिंह कन्डारी,अपने अन्य गाँवो, ग्राम पंचायत गहंडखाल,ग्राम पंचायत बगोली,ग्राम पंचायत दानकोट के अपने सभी समर्थको साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में शामिल हुए।
काग्रेस पार्टी मे शामिल हुए सभी लोगों का फूलमालाओ के साथ लक्ष्मी राणा ने स्वागत किया ओर कहा कि आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना बाबा केदारनाथ जी से करती हूँ। कांग्रेस नेत्री सुश्री लक्ष्मी राणा ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना,ओर कहा कि आज देश-प्रदेश मे पूर्ण बहुमत की सरकारे होने के बाद भी आम गरीब,मध्यमवर्गीय परिवार महँगाई, बेरोजगारी की मार झेल रहा है,जबकि भाजपा नेताओ ने बड़े-बड़े वादे-नारे देकर पहाड़ी लोगों को गुमराह करके वोट लिया था।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरजीत सिह कण्डारी ने कहा कि भाजपा विकास कम ओर झूठे दावे ज्यादा करके आम जनता को गुमराह कर रही,बच्छणस्यू पट्टी जनपद मे आज भी सबसे पिछड़ा इलाका बना हुआ है,मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है,जिससे हमे अब कॉग्रेस पार्टी पर विश्वास करते हुए पार्टी मे शामिल हुए है।
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के महामंत्री दिनेश मंमगाई,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र झिंकवाण, नगर पालिका रुद्रप्रयाग की अध्यक्ष गीता झिंकवाण,जिला महामंत्री कालीचरण रावत, सहित कई कांग्रेसी लोग एंव ग्रामीण मौजूद रहे |