हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरा के ग्रामीणों ने राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत पूर्णा.नंदकेशरी.धरा मोटर सड़क की 6 माह पूर्व विधिवत स्वीकृति मिलने के बावजूद भी लोनिवि थराली के द्वारा डीपीआर तैयार कर सरकार को नही भेजने पर रोष व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा।
उप जिलाधिकारी थराली को सौंपे एक ज्ञापन धरा की ग्राम प्रधान कला बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लखन रावत, दर्शन सिंह, दलवीर सिंह, संजय सिंह, खिलाप सिंह, प्रेम सिंह, इंद्र सिंह, महिपाल सिंह, जोध सिंह, दिग्पाल सिंह, अनंगपाल सिंह आदि ने कहा हैं कि पूर्णा नन्दकेसरी. धरा मोटर मार्ग की स्वीकृति के बाद इसी वर्ष 1 अप्रैल को इस सड़क के निर्माण की वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से विधिवत स्वीकृति मिल चुकी है। बावजूद इसके आज तक भी लोनिवि थराली के द्वारा इस सड़क की डीपीआर शासन को नहीं भेजी गई है। जिससे निर्माण कार्य में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।
सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं। इधर ग्राम प्रधान कला बिष्ट ने बताया कि पिछले 6 माह से लगातार लोनिवि थराली के आलाधिकारियों से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की मांग करने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान देने तक को तैयार नही हैं। उन्होंने जल्द निर्माण कार्य शुरू नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।









