नौगांव। हरवटपुर से विकासनगर, नैनवाग, डामटा और नौगांव से बड़कोट को रेलवे की डिपीआर में बंचित करने पर यमुना घाटी जिला व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। यमुना घाटी से प्रांतीय व्यापार मंडल उत्तराखंड की ओर से उपेंद्र सिंह असवाल को उत्तरकाशी तथा मदन लाल अग्रवाल को यमुना घाटी का प्रभारी बनाये जाने को लेकर उनके सम्मान में आयोजित एक सादगीपूर्ण सम्मान समारोह ने व्यापारियों ने रेलवे मार्ग में सम्मिलित न करने पर कड़ा विरोध कर इस मार्ग को पुनः सर्वे कर इस मार्ग को डिपीआर में सम्मिलित करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि यह मार्ग यमुनोत्री धाम का प्रमुख मार्ग है तथा सभी कस्बो के व्यापारिक प्रतिष्ठान इस मार्ग से जुड़े होने से रेल मार्ग से जोड़ने पर लोगों को सुविधा मिलेगी, साथ ही फलों एवं सब्जियों के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध घाटी से लोगों के फल एवं सेव विभिन्न मंडियों में जाने से लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा।
इसके अलावा यह मार्ग पुरोला, मोरी समेत हिमाचल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। रेल मार्ग से इस क्षेत्र को न जोड़े जाने से क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी है। इससे पूर्व दोनों लोगों काे प्रभारी चुने जाने पर उन्हें फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सभी व्यापारियों को कोरोना के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, संगठन को मजबूत करने, सभी व्यापारियों के बिजली.पानी बिल माफ करने समेत किराये के दुकानों को किराये के लिए सरकार से मांग की गई। साथ ही होटल स्वामियों के हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से सहयोग की अपील की गई ।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्य बाजारों की इकाइयों का समय सुबह 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक खोलने का भी निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, उत्तम रावत, सोनू मीर, सुभाष रावत, अरविंद खंडूरी, जगमोहन नौटियाल, जगदीश असवाल, राजाराम जगुडी मनजीत रावत, राकेश पवार जगदीश असवाल आदि उपस्थित थे ।