
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
लगातार हो रही वारीश के चलते जहाॅ नदियों का जलस्तर बढ रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्र मे भी नुकसान की खबरे आ रही है। उर्गम घाटी के भेंटा ग्राम पंचायत के पिलखी गाॅव मे वारीश के कारण हुए भूस्खलन ने करीब चार सौ मीटर पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो गई। इनके अलावा प्राथमिक पिद्यालय भेंटा व जूनियर हाईस्कूल भर्की की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। भेटा के निर्वतमान प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने गाॅव मे हुए पेयजल पाइप लाइनो के नुकसान की सूचना संबधित विभाग को देते हुए कहा है कि पेयजल के सोर्स टैंक भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
इधर ऋषि गंगा आपदा प्रभावित रैणी गाॅव भी भूस्खलन की चपेट मे है, 7फरवरी को आई भीषण बाढ के बाद से भूमि कटाव शुरू हो गया था, अब कभी भी ़ऋषि गंगा का जलस्तर बढने पर ग्रामीण भयभीत होकर सुरक्षित स्थानो मे पंहुच रहे है। ग्रामीणो का कहना है कि आपदा के बाद से लगातार उनके मकानो पर दरारे पड रही है, और भूमि धॅसाव भी लगातार जारी है। कई बार शासन-प्रशासन से गाॅव का सर्वे कराने का आग्रह कर चुके है।












