रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के सारी न्याय पंचायत के अंतर्गत सारी-बैसोड के पास बीती शाम को एक यूटिलिटी वाहन में 8 से 10 बंडल बिजली के तारों सहित अन्य चोरी का सामान ले जाते हुए राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार राजपाल सिंह रावत एवं क्षेत्रीय पटवारी द्वारा पकड़ा गया है। बैसोड़ के ग्रामीणों के सहयोग से राजस्व विभाग इन चोरों को पकड़ने में सफल रहा।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम 7 बजे के लगभग एक यूटिलिटी पिकअप गाड़ी यूए 11 टीए 2084 जो कि सारी की ओर से गोचर की तरफ जा रही थी। जब चमसील .बैसोंड के ग्रामीणों ने इस गाड़ी को तेज रफतार से भागते देखा तो उन्हें शक हुआ। इसमें कुछ गड़बड़ है, कुछ युवाओं द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी चालक व उसके साथी ग्रामीणों को देखकर गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गये।
वही रुद्रप्रयाग नायब तहसीलदार राजपाल रावत ने बताया कि वे क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक सहित अपने वाहन से जा रहे थे। यूटिलिटी चालक इतनी तेज गति में था कि वह राजस्व विभाग की गाड़ी को साइट से रगड़ते निकल गया। जब हमें चमसील.बैसोंड के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक पिकअप गाड़ी तेज रफतार से जा रही है, इसमें कुछ गड़बड़ है। हमने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर गाड़ी दलदल में फँस गई और चालक व उसके अन्य दो साथी गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गये। काफी देर बाद उन्हें पड़कर लाया गया।
चालक से पूछताछ से पता चला कि इसमें 8 बंडल बिजली के हैबी तारों के साथ अन्य सामना लोड है, चालक के अनुसार वे कोठगी .भटवाड़ी से यह सामना ला रहे हैं, जोकि नगरासू सोड में कबाड़ी का कार्य करते हैं।
वही नायब तहसीलदार रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया कि यह चोरी विद्युत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी के साथ मिलकर की गई है। इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारीयों कि दी गई और उन्हें मौके पर तारों के बंडल सौंप गये हैं। उक्त कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अब देखना होगा कि विद्युत विभाग क्या एक्शन लेता है अपने इस कर्मचारी पर।
साथ ही वाहन स्वामी को बुलाकर गाड़ी को सीज की कार्यवाही की गई है। यह वाहन किसी मो हाफीस पुत्र माजिद अहमद, ग्राम तहसील जिला सहारनपुर को बेची हुई है। नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि गाड़ी मौके पर ख़डी है। जिसके कागज व चाबी तहसील में जमा की गई है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।
वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है कि इस वाहन के जरिये यहाँ से लोगों की भैसें, गाय भी चोरी कर ले जाया गया था। ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।