जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 9 दिनो से आमरण अनसन पर डटे डुमक के लोगों ने आज गोपेश्वर में कैंडल मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित हुई सरकार के खिलाफ सड़क के लिए आंदोलन कर रहे हैं। गोपेश्वर (लक्ष्मण सिंह नेगी)चमोली आज फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (pmgsy) लोक निर्माण विभाग पोखरी की आंख खोलने के लिए डुमक के ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च जिला मुख्यालय के गोपीनाथ मंदिर मार्ग से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक यह मार्च निकल गया कार्यक्रम का आयोजन विकास संघर्ष समिति डुमक द्वारा किया गया जिला मुख्यालय में जिला मजिस्ट्रेट की करले के समीप शहीद स्मारक के पास में आमरण अनशनभूख हड़ताल आज भी जारी रही । आंदोलनकारी ज़िंदाबाद