रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग में नशे एवं शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की जायेगी सख्त कार्यवाही, आज से प्रारम्भ किया जा रहा है अभियान। जनपद में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल 2023 को खुलने जा रहे हैं,यात्रा प्रारम्भ होने से पहले जनपद के सभी विभागों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों द्वारा भी अपनी तैयारियां की जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ यात्रा प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से चलती है मगर यात्रा व्यवस्थाओं के बीच मे कुछ ऐसे भी तत्व हो सकते हैं,जो यात्रा की आड़ में गलत व्यवसाय जैसे कि नशे का कारोबार,शराब तस्करी,शराब का भण्डारण कर सकते हैं।ऐसे अवांछित तत्वों पर अभी से नजर रखे जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे एवं शराब तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाये जाने विषयक लिखित में निर्देश जारी करते हुए प्रतिदिवस की जाने वाली कार्यवाही का ब्यौरा दैनिक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सभी से अपील है कि उत्तराखंड देवभूमि है इसकी पवित्रता बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है,साथ ही उन्होंनेसभी से कहा कि यात्रा से पूर्व एवं यात्रा अवधि के दोरान आवश्यक व्यवस्थायें बनाने मे पुलिस का सहयोग करने मे मदद करें।किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।इसके अतिरिक्त यात्रा काल अवधि में केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर अराजकता फैलाने,हुड़दंग मचाने या किसी भी प्रकार की अफवाह,अवांछित गतिविधि करने पर भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।