हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
दो दिनों तक लगातार बारिश रहने के चलते महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित देवाल कौथिंग शनिवार चौथे दिन भी जारी रहा, चौथे दिन हालांकि मंच तों नही सजा परंतु बाजार में जमकर खरीदारी हुई जिससे स्थानीय व्यवसायियों के साथ ही बहारी क्षेत्रों से पहुंचें व्यापारियों के चेहरों पर खासी रौनक रही। दरअसल गुरुवार दोपहर के बाद ऊंचाई वाली पहाड़ियों एवं बुग्यालों में बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई जोकि शुक्रवार देर सायं तक जारी रही। जिस कारण से देवाल में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित देवाल कौथिंग की शुरुआत हुई थी। किंतु शुक्रवार को पूरे दिन बारिश होने के कारण स्थानीय व्यापारी एवं बहार से आयें व्यापारी अपने समानों को नही खोल पाएं थें और ना ही मेलार्थी सामनों को खरीद पाएं थें। किंतु शनिवार को मौसम खुशगवार होने के देवाल सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण देवाल पहुंचे और उन्होंने जमकर खरीदारी की जिसके चलते व्यवसायियों ने राहत की सांस ली।