अल्मोड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त तहसीलों में लगभग 7:57 Pm बजे भूकंप के झटके महसुस किये गए। जिसके सम्बन्ध के जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा तहसीलों से सूचना प्राप्त की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर वर्तमान तक कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र सिलंगा, नेपाल था तथा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी।