कमल बिष्ट।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉण्विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में कोविड.19 के कारण प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों तथा क्लीनर्स को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत सांकेतिक रूप से 14 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश भर के समस्त असंगठित क्षेत्र के लोगों को राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के तहत जनपद के 3 हजार 268 वाहन चालकों को डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से धनराशि रूपये 65 लाख 36 हजार वितरित कि गए।
जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने कहा कि कोविड.19 से हुई क्षति से उभारने के लिए मोटरयान चालकों को राज्य सरकार द्वारा आगामी 06 माह तक 2-2 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। कहा कि कोई वाहन चालक पंजीकृत से वंचित रह गया हो, तो वह भी परिवहन विभाग के माध्यम से पंजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सहायता से तथा चारधाम यात्रा खुलने से वाहन चालकों व स्वामियों को आर्थिकी सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि वाहन चालक कोविड.19 गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही टीकाकरण अवश्यक लगायें तथा यात्रियों को भी टीकाकरण करने के लिए जागरूक करें। साथ ही चेकपोस्टों पर पुलिस का सहयोग भी करें।
इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित वाहन चालकों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर आरटीओ अनिता चंद, एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी द्वितीय तारकेन्द्र वैष्णव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र भण्डारी सहित वाहन चालक, परिचालक व स्वामी, कोतवाल सिंह, हेमंत कुमार, नागेंद्र राणा, राजेन्द्र सिंह, होशियार सिंह, रमेश लाल, ईश्वर सिंह, विजय सिंह, संजय सिंह, अनिल रावत सहित अन्य उपस्थित थे।