फोटो- मुख्य चैराहे पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते छात्र-छात्राएं
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ मंे प्रवक्ताओं व स्थाई प्राचार्य की मांग को लेकर छात्रों ने की तालाबंदी, प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
सीमांत क्षेत्र के एक मात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे प्राचार्य एंव प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने जोरदार आंदेालन किया। महाविद्यालय मुख्य द्वार पर तालाबंदी के बाद छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से ही जुलूस निकालकर पूरे नगर मे प्रदर्शन किया। और तहसील मुख्यालय पंहुचकर एसडीएम के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक व डीएम चमोलीा केा ज्ञापन भेजा। जिसमे कहा गया है कि राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ पिछले एक दशक से प्रवक्ताओं की वाट जोह रहा है। लेकिन प्रवक्ता भेजना तो दूर जो स्थाई प्राचार्य थे उन्है मे हल्द्वानी अटैच कर दिया गया है।
ज्ञापन मे स्नातक स्तर पर गुह विज्ञान, अर्थशास्त्र, के अलावा जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान गणित, व राजनैतिक विज्ञान के प्रवक्ताओ के साथ ही प्राचार्य का पद रिक्त हैं। जिसे यदि तत्काल नही भरा गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस ज्ञापन मे साइंस लैब तथा क्रीडा मैदान के निर्माण की भी मंांग की गई है।
एसडीएम को दिए इस ज्ञापन मे कहा गया है यदि 15दिनों के अंदर सभी मांगें पूरी नही की गई तो छात्र उग्र प्रदर्शन व आंदोलन तो करेगे ही साथ ही समस्या के समाधान होने तक महाविद्यालय मे तालबंदी रहेगी।
ज्ञापन पर विश्व विद्यालय प्रतिनिधि अभिजीत प्रकाश , सचिन खत्री, प्रवीण विलंगवाल, विकलेश, सतेन्द्र, लक्ष्मण सिह, आशीष जोशी, अंकिता, मोनिका, कंचन , सह सचिव रवीना, श्रुति रानी, कन्हैया, आशीष भटट व रोहित आदि छात्र नेताओं के हस्ताक्षर है।
ज्ञापन देने के उपंरात छात्र-छात्राओ ने मुख्य चैराहे पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया ।