रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे आज श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के अधीनस्थ समस्त संस्कृत महाविद्यालयों में विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर शिक्षा उप समिति की बैठक संपन्न हुई,बैठक में बद्री केदार मंदिर समिति एवं मंदिर समिति की नीतियों के अंतर्गत शिक्षा उप समिति का गठन किया गया।
जिसमे शिक्षा उप समिति का अध्यक्ष श्री निवास पोस्ती को चुना गया,सचिव बिजेंद्र बिष्ट,सदय बीरेंद्र असवाल, विधिक अधिकारी शीशपाल बर्त्वाल को चुना गया. जिसमे पाँच विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपनी समस्याएं एवं आवश्यकताएं बताई।ओर जल्द ही समस्याओं के निराकरण की आवाज उठाई.
बैठक मे वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों के उन्नयन को विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही व कार्ययोजना तैयार की गयी है।इसके बाद प्रत्येक विद्यालय का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
वहीं शिक्षा उप समिति के अध्यक्ष श्री निवास पोस्ती ने कहा कि संस्कृत हमारी पौराणिक भाषा है इसके उथान के लिए हम सभी को आगे कर प्रयास करने होंगे,धीरे धीरे लोगों बाहरी देशो की रीति को ज्यादा अपनाने की कोशिश कर रहे है जोकि भारत की संस्कृति पर बड़ा मजाक होगा,उन्होंने कहा कि हम सभी ने निर्णय लिया कि अपने दायित्वों का निर्वहन प्रत्येक व्यवस्था के पूर्ण संपादन तक प्रयासरत रहेंगे,जिसके चलते संस्कृत भाषा को भी बढ़ावा मिल सकेगा।
बैठक मे प्रधानाचार्य किमोठा नवीन सेमवाल,अरबिंद प्रकाश पंत जोशीमठ,द्रर्वेश्वर प्रसाद थपलियाल जोशीमठ,डॉ माताराम पुरोहित सिमली,विनोद पुरोहित कमेड़ा,अनिल भट्ट व्यवस्थापक रुद्रप्रयाग,कुलदीप बिष्ट,लिपिक मन्दिर समिति.आदि मौजूद रहे.
ReplyForward
|