देहरादून। क्षत्रिय चेतना मंच की पहल पर क्षत्रिय समाज को उत्तराखंड में एकजुट करने की कोशिशों के अन्तर्गत देहरादून के ननूरखेडा स्थित महाराणा प्रताप भवन में एक सभा का आयोजन मोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें महाराणा प्रताप विचार मंच के अध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह चौहान, उत्तराखंड क्षत्रीय कल्याण समिति के अध्यक्ष ठाकुर धीरजसिंह नेगी, क्षत्रिय समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष ठाकुर एस पी सिंह देवरा, संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा से जुड़े रामअवतार सिंह, अधिवक्ता शशि कान्त शाही, देवेन्द्र सिंह पुणडीर, बुद्धसिह रावत, सुरेन्द्र सिंह तोमर, एडवोकेट ठाकुर रविसिंह नेगी आदि शामिल हुए।
सभा में क्षत्रिय समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने, युवाओ को शैक्षणिक रूप से योग्य बनाने, जरूरतमंद गरीब परिवारों को सहायता प्रदान करने, स्वरोजगार हेतु सरकारी योजनाओं से मदद दिलाने जैसे विषयों पर विचारोप्रांत निर्णय लिया गया कि इन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए एक सामूहिक रूप से तत्काल एकजुट होना जरूरी है।
सर्वसम्मति से लिये गये फैसले के बाद उत्तराखंड मे क्षत्रिय समाज को एकजुट करने हेतु ’उत्तराखंड संयुक्त क्षत्रिय महासभा का गठन किया गया तथा एडवोकेट रविसिंह नेगी को इसका अध्यक्ष चुना गया। प्रेषक अनिता नेगी प्रचार सचिव। समन्वयक सुशील त्यागी।











