फोटो- चीनी सरकार का पुतला दहन करते सीमांत कांग्रेस कार्यकर्ता।
वीडियो- पुतला दहन कर नारेबाजी करते सीमांत कांग्रेसजन ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी सरकार व चीनी सेना का पुतला दहन किया। शहीद हुए भारतीय सेना के जवानो को श्रॅद्धाजलि अर्पित की।
यहाॅ मुख्य चैराहे नटराज चैक पर कांग्रेस के नगर एंव ब्लाक कार्यकर्ताओं ने चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चीनी राष्ट्रपति व चीनी सेना का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ता काफी आक्रोषित दिखे। इसके उपरांत गलवान घाटी मे शहीद हुए सेना के 20जबाॅजों को दो मिनट का मौनरखकर श्रॅद्धाजलि दी गई।
क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि चीन ने जो घात लगाकर हमला किया है वह उसकी कायरना हरकत है। और भारतीय सेना उसका मुॅहतोड जबाब देने मे सक्षमह ै। और अब चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है। कहा कि पूरे सीमंात ब्लाक जोशीमठ के लोग सेना के साथ कंघा से कंघा से मिलाकर खडे है।
जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर के अुनसार सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के सीमांतवासियों ने वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध मे भी अपनी सेना का भरपूर साथ दिया था। और तब आवागमन की सुविधा ना होने के कारण सेना के जरूरी सामानो को बार्डर एरिया तक पंहुचाने मे सीमांत वासियों ने सेना के साथ कंघा से कंघा मिलाकर कार्य किया था। कहा कि यदि इस बार भी कोई ऐसी परिस्थिति आती है तो पूरे सीमांत वासी भारतीय सेना के साथ मजबूती से खडे रहेगे। लेकिन इस बार चीन को सबक सिखाया जाना बेहद जरूरी है। क्योकि व चमोली जनपद की सीमाओं मे भी कई बार धुसपैठ करने का दुस्साहस कर चुका है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार के नेतृत्व मे हुए कार्यक्रम मे पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा ,सैनिक प्रकोष्ठ के विक्रम सिंह भुज्वांण , दिगबंर विष्ट, करन सिह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह,मीना डिमरी, कमल रतूडी, लक्ष्मी लाल, हरेन्द्र राणा , शंकर राणा, , जयदीप मेहत्ता,, हरीश पवंार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौ0सिद्धीकी , सहित नगर व ब्लाक के अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पुतला दहन व श्रॅद्धाजलि कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी व जिला पंचायत चमोली की अध्यक्षा रजनी भंडारी के द्वारा भेजे गए मास्क का वितरण पूरे नगर मे किया गया ।











