देहरादून। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन के हस्ताक्षरों से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 15 नवंबर बग्वाल ईगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
बैंक और कोषागार को छोड़कर सभी विद्यालयों शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं शैक्षणिक संस्थाओं में ईगास पर अवकाश घोषित किया जाता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को इस संबंध में घोषणा की थी। इसी क्रम में यह आदेश जारी हुआ है।
ईगास बग्वाल पहाड़ों में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। बताया जाता है कि अयोध्या में श्री राम के की वापसी की सूचना तक पहाड़ के लोगों को ग्यारह दिन बाद मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में चीड़ की लकड़ी से बने छिलकों को उपयोग कर रोशनी की थी और इसे घुमाकर खुशी जाहिर की थी। मंदिर में आज मंडाण भी लगाए जाते हैं और लोग मंडाण की धुन में खूब थिरकते हैं। इस अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित होने के बाद इस बार ईगास और धूम धाम से बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।












