हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पिंडर घाटी के थराली, नारायणबगड़ एवं देवाल विकास खंडों के लिए ब्लॉक प्रमुख के लिए कुल आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जबकि 7 नामांकन पत्र दाखिल हुए इसके अलावा ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ प्रमुखों के पदों के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत ब्लॉक प्रमुखों
के चुनाव के तहत थराली विकास खंड से ब्लॉक प्रमुख के पद के लिएभाजपा की ओर से भानु प्रकाश एवं कांग्रेस की ओर से प्रवीण पुरोहित ने नामांकन दाखिल किया। यहां पर ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए कांग्रेस के नवनीत रावत एवं कनिष्ठ प्रमुख के लिए राजेश चौहान राजा ने नामांकन दाखिल किया जिससे दोनों ही पदों पर दोनों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।नारायणबगड़ विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा से यशपाल नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गणेश चंदोला ने नामांकन दाखिल किया। यहां पर ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए सुशील बिष्ट व लिए देवेंद्र सिंह एवं कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए भुपेंद्र सिंह व भुपेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया।वहीं देवाल विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए रमेश चंद्र सिंह , तेजपाल सिंह एवं हरेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि यहां पर जेष्ठ प्रमुख पद के लिए प्रदीप सिंह व दीपक सिंह, कनिष्ठ प्रमुख के लिए पिंकी देवी एवं लीला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।