रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जैसे.जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही सभी प्रत्याशी अपने.अपने क्षेत्रों में जनता से समर्थन मांगने में लगे हैं।
रुद्रप्रयाग विधानसभा की बात करें तो आज विधायक भरत सिह चौधरी ने दूरस्थ क्षेत्र बांगर के आखिर गाँव बधाणी, गैठाणा, पैठी पहुंचकर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की। बड़ी संख्या मे पँहुचे ग्रामीणों ने भरत सिह चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया, समर्थन में नारे लगाये।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिलापंचायत सदस्य महाबीर पँवार, सांसद प्रतिनिधि कुलेंद्र राणा, ग्राम प्रधान बधाणी इंद्र लाल, ग्राम प्रधान गैंठाणा बीर सिह मेगवाल सहित अन्य लोगों मे कहा कि भाजपा की डब्बल इंजन सरकार ने उत्तराखण्ड का चौमुखी विकास किया है, आगे भी प्रयासरत है। आन लाइन पढाई के लिए 10वीं.12वीं के छात्र.छात्राओं को टैबलेट फोन के लिए उनके खातों में 12 हजार रुपये दिये है। बांगर, सिलगढ़ सहित दर्जनों गाँवों पहुंचकर किया प्रचार।