थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले 32 वर्षों से लगातार तलवाड़ी जैसे दुरस्थ क्षेत्रों में जनसेवा के तहत कार्य कर रहे अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी में लगातार सेवाएं देते आ रहे चीफ फार्मसिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके द्वारा दी गई सेवाओं की जम कर सराहना की गई।
मंगलवार को अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलवाड़ी में तैनात चीफ फार्मसिस्ट इंद्र सिंह परिहार के सेवानिवृत्त होने के मौके पर तलवाड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया।
जिसमें वक्ताओं ने पिछले 32 वर्षों के दौरान तलवाड़ी जैसे अभावग्रस्त क्षेत्र में रह कर जन सेवा किए जाने पर उनका आभार जताते हुए कहा कि 32 वर्षों के दौरान कई बार उन्होंने अकेले रह कर ही लोगों की सेवा की। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं।इस मौके पर आज मंगलवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे चीफ फार्मसिस्ट परिहार ने बीते तीन दशकों से अधिक समय तक क्षेत्र के लोगों के द्वारा दिए गए सहयोग एवं सम्मान के लिए क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर व्यापार संघ तलवाड़ी के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, राइका तलवाड़ी के प्रधानाचार्य भजन सिंह गड़िया, व्यापार संघ के इंद्र सिंह फर्स्वाण, गोपाल सिंह, भागवत सिंह महिपाल सिंह बिष्ट, फर्स्वाण, भगत सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली, परशुराम, वीरेंद्र बिष्ट, बलवंत सिंह, भगवत बिष्ट, खिलाप सिंह, भरत बिष्ट, सुरेंद्र चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए।











