रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में भी बढ़ती भीषण गर्मी का असर ग्रामीण क्षेत्रों के जल स्रोतों पर भी पड़ने लगा है। बात तल्लानागपुर क्षेत्र के ग्रामसभा बोरा दुर्गाधार चोपता के ग्रामीणों की करें तो अभी से पीने के पानी को तरसने लगे हैं। ग्रामीण कोसों दूर जाकर दूसरी लाइन के लीकेज से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं।
वहीं गाँव के युवा सामाजिक कर्ता मानेन्द्र कुमार ने बताया कि गाँव के बीच में मक्का पानी से सभी क्षेत्रीय जनता पानी भरने को मजबूर है। गॉँव के लिए पानी का एक विकल्प मात्र रामपुर पंपिंग योजना है। जिसमें चौथे पांचवें दिन बाद पानी आता है। साथ ही एक तुंगनाथ से आने वाला पानी है, उसमें भी चौथे पांचवें दिन में पानी नसीब होता है। क्षेत्रीय जनता को पीने के पानी के लिए मक्का पानी पर आना पड़ता है। इस लाइन से लीकेज हो रहे पानी के सहारे लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना हैँ कि मक्का पानी से जो पाइप लाइन जा रही है, वह लाइन तुंगनाथ से ग्राम सभा बैजी को जाती है। इस लाइन में 24 घंटे पानी आता रहता है। वहीं ग्राम सभा बोरा में जो लाइन है, उसमें पानी ना आने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। लोग घंटों पानी भरने के लिए अपने बर्तनों के साथ इंतजार कर अपनी हलक बुझाने को मजबूर हैं।
अगर गर्मी कुछ दिनों ऐसे ही पड़ती रही तो मवेशियों के साथ साथ मानव जीवन पर पानी का बड़ा संकट आ सकता है।