सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व 2019 में गढ़वाल सीट से सांसद प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने आज रुद्रप्रयाग मे पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर टेलीमेडिसिन सेवा पर चर्चा की। कहा कि उनकी संस्था पहाड़ में प्रत्येक जनमानस तक ऑनलाइन स्वास्थ्य सुविधाएं देने का कार्य करने जा रही है। जिससे सभी पहाड़ वासियों को सीधे डॉक्टरों से सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ लेने में आसान सुविधा मिल सकेगी।
मनीष खण्डूरी ने कहा टेलीमेडिकल सुविधा के लिए वे एक कियोस्क सिस्टम भी तैयार कर रहे हैं। जिससे सीधे तौर पर डॉक्टर से बात हो सकेगी।जबकि मरीज के साथ एक सहायक मेडिकल स्टाफ भी रहेगा।
रविवार को जिले में पहुंचे खंडूड़ी ने ज्वाल्पा होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने उनका स्वागत किया।खण्डूड़ी ने कहा कि उनके दादा स्व.जय बल्लभ खण्डूड़ी तथा दादी दुर्गा देवी खण्डूड़ी के पदचिन्हों पर चलकर वे पहाड़ की सेवा करना चाहते हैं।संस्था के अध्यक्ष कहा कि उनकी संस्था जय दुर्गा सामाजिक कल्याण सस्थान,खंडूड़ी फाउंडेशन तथा मेडोंगो स्मार्ट हेल्थ केयर संस्था साथ मिलकर पौड़ी तथा रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय जनपदों में टेलीमेडिसिन सेवा देने का प्रयास करेंगे।
कहा कि पहाड़ों में डॉक्टरों का अभाव ऑनलाइन चिकित्सकों की उपलब्धता से पूर्ण होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों से काफी दूर हैं। कहा कि हमारी संस्था के साथ उच्च स्तरीय चिकित्सक जुड़े हैं।बताया कि उनके द्वारा जारी किए नम्बर 8010029029 पर कॉल कर चिकित्सक से संपर्क कर अपनी परेशानी को बता सकते हैं। जिसके चलते उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सलाह मिल पाएगी। कहा कि पहाड़ में दूरस्थ क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।
किन्तु सही समय पर सही डॉक्टर से मिली सलाह के चलते वे काफी परेशानियों से बच सकेंगी। कहा कि कियोस्क सिस्टम लगाए जाने पर भी चर्चा चल रही है। यह सिस्टम काफी महंगा है। इसलिए इस सुविधा के लिए धनराशि एकत्रित की जा रही है। कहा कि उन्होंने स्यूण्ड गांव पहुंच कर लोगों से टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर चर्चा की। जिस दौरान लोगों ने उनके इस नेक कार्य कि खूब सराहना की।
उनके साथ मेडोंगो हेल्थ केयर संस्था से आये स्यूण्ड गांव निवासी नरेंद्र सेमवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा बनाई गई एप से दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण बेहतर और अनुभवी चिकित्सकों से वार्ता कर अपनी बीमारी का इलाज जान सकेंगे। इससे उन्हें बेहतर लाभ मिलने के साथ स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में आसानी रहेगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के पास स्मार्ट फोन हैं। इससे फोन कॉल के साथ वीडियो कालिंग कर डॉक्टर से अपनी समस्या का निराकरण मिल सकेगा। कहा यदि सभी लोग इस सेवा का लाभ लेते हैं,तो आने वाले समय में पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को दरबदर नहीं भटकना पड़ेगा।