रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के पूर्व सैनिक संगठन की बैठक 10 फरवरी2023 को काली कम्बली धर्मशाला मे आयोजित होने जा रही है.
सैनिक सगठन के अध्यक्ष राय सिंह रावत द्वारा जारी पत्र के अनुसार 10 फरवरी 2023 को 10 बजे से बाजार स्थित काली कम्बली धर्मशाला मे सभी पूर्व सैनिकों,वीर नारीयों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी,——-
पूर्व सैनिक सगठन रुद्रप्रयाग द्वारा जिले के सभी पूर्व सैनिकों एंव वीर नारीयों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक मे उपस्थित होने का कष्ट करे.