रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय डोईवाला के छात्र छात्राएं लंबे समय से परीक्षा परिणाम के लिए रुके हुए हैं, जिसकी वजह से छात्र.छात्राएं किसी भी विभाग का फॉर्म भरने में असमर्थ हैं, ना ही किसी कॉलेज में प्रवेश ले पा रहे हैं।
इस विषय में एनएसयूआई डोईवाला द्वारा सैकड़ों बार प्राचार्य को ज्ञापन देकर अवगत करवाया जा चुके हैं, परंतु कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा कोई भी परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं। कई छात्रों के 2 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, परंतु अभी तक उनके 6 सेमेस्टर का व 5 सेमेस्टर का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कॉलेज प्राचार्य छात्रों की बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हर बार छात्रों को झूठे आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता है। परंतु कोई भी परिणाम घोषित नहीं होते हैं। छात्रों के भविष्य के साथ कॉलेज व यूनिवर्सिटी खिलवाड़ कर रही है। जिसकी वजह से छात्र छात्राओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।
नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने कहा कॉलेज व यूनिवर्सिटी परिणाम जल्द से जल्द घोषित करें अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन को बाधित होगी।
ज्ञापन देने वाले सावन राठौर, आरिफ अली, अंशुमान रतूड़ी, मंजीत, मन्नी, हरमन कौर, राहुल, रोहित समेत कई छात्र.छात्राएं मौजूद थे।