डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला में भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद की ओर से एक्सपेरिमेंट हैंड्स ओन ट्रेंनिंग विषय पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीपी भट्ट ने कहा छात्रों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रयोग विज्ञान की शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा है। कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय थत्यूड से विशेषज्ञ प्रो विजेंद्र लिंगवाल ने छात्रों को विज्ञान में प्रयोगों की उपयोगिता के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रयोगशाला में आने वाली कठिनाइयों को हल करने के आसान तरीके भी सिखाएं। जिसमें उन्होंने ब्रेड बोर्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को जोड़ने और परखने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही विभिन्न उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले भौतिकी के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी। भौतिक विज्ञान विभाग के प्रभारी नवीन कुमार नैथानी ने बताया की विभागीय परिषद द्वारा भविष्य में इस तरह की कार्यशालाओं को नियमित रूप से किए जाने की योजना है जिससे छात्र को प्रयोगशालाओं की तरफ आकर्षित हो सकें।