डोईवाला। बीती 25 अगस्त को थाना रानीपोखरी पर शिवम अग्रवाल निवासी ऋषिकेश, जनपद देहरादून के प्रार्थना पत्र एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 69/25 धारा 318(2)/340(2)/336(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 बनाम अज्ञात वाहन चालक पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त शंकर कश्यप पुत्र अमर कश्यप निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल थाना ऋषिकेश उम्र- 25 वर्ष द्वारा धोखाधड़ी से कूट रचित नेम प्लेट तैयार कर वादी की गाड़ी जिसका नम्बर *UK14L0007* ब्रेजा कार की नंबर प्लेट अपनी स्कूटी पर लगाकर वाहन चलाया जा रहा था, जो कि गंभीर अपराध है। अभियुक्त को वास्ते पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया था पूछताछ के दौरान अभि0 के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किये जाने पर आज दिनांक 26.08.2025 को अभियुक्त को धारा 35(3) BNSS का नोटिस तामील कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त को नियमानुसार छोड़ा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
————————–
शंकर कश्यप पुत्र अमर कश्यप निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र- 25 वर्ष