हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
संविधान दिवस के अवसर पर विकास खंड देवाल के अंतर्गत फल्दियागाँव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
फल्दियागांव के ग्राम प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर वक्ता पंचायती राज विभाग के राजेंद्र मेहरा ने ग्रामीणों को भारतीय संविधान के निर्माण इस की बेहतरीन खूबियों के चलते इसके पूरे विश्व में विशेष स्थान होने की बात कही इस मौके पर ग्राम पंचायत की पहली बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपने प्रस्ताव रखने के साथ ही समस्याएं पंचायत में रखी। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से वे गांव के विकास का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, दमयंती देवी, कल्पना देवी, आंगनवाड़ी शिक्षिका जानकी देवी, चंपा देवी, सीता देवी, रमेश राम, गोपाल राम, लखन कुमार निर्मला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।











