रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में पिछले छः महीने से अधिक नियुक्त रहे पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल का 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में विदाई दी गई है।सभी प्रभारियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक डोभाल के साथ बिताए अपने अनुभवों को साझा किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक विजेन्द्र दत डोभाल ने कम समय मे जनपद मे अपनी सौम्य व्यवहार से लोगों के बीच पहिचान बनाई, ओर अपनी ड्यूटी बड़े सुन्दर ढंग से निभाई।
वही पुलिस उपाधीक्षक डोभाल ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों के साथ पूरा सहयोग मिला जिसके लिएआप सभी का आभार व धन्यवाद करता हूँ तथा अपेक्षा करता हूँ कि आगे की सेवा में भी कहीं न कहीं हमारी आपस में मुलाकात अवश्य होती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि डोभाल द्वारा यात्रा काल में विधानसभा सामान्य निर्वाचन अवधि में सराहनीय योगदान दिया गया था और नवनियुक्त पर भी इसी प्रकार के कार्यों का निर्वहन किया जाएगा।
इस अवसर पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में आयोजित कराये गये सामूहिक भोज के उपरान्त जनपद के उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा स्थानान्तरित पुलिस उपाधीक्षक को नव नियुक्ति की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गयी।
विदाई समारोह अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र गुसाईं, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, निरीक्षक अभिसूचना पंकज कोठियाल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, वाचक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट, आंकिक प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक/मीडिया सेल प्रभारी नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।












