रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। गन्ना मिल द्वारा गन्ना पेराई शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी किसानों को भुगतान न किये जाने से नाराज किसानों ने मंगलवार को डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले ताजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मिल गेट पर ताला लगाकर धरना दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गन्ना मिल के पेराई सत्र शुरू होने के डेढ़ माह गुजरने के बाद भी मिल प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों को कुछ भी भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज के धरने के सम्बंध में संयुक्त किसान मोर्चे ने एक सप्ताह पहले अवगत करा दिया गया था उसके बाद भी मिल द्वारा गन्ना भुगतान की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं कि गयी। धरने को मोर्चे के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मिल द्वारा शीघ्र भुगतान नहीं किया तो किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
धरने को किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डोईवाला गन्ना मिल द्वारा किसानों की अनदेखी की जा रही है जिसको बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक मिल प्रशासन द्वारा भुगतान का कोई आश्वासन नही देता ये धरना निरन्तर चलता रहेगा।
किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली व कृषक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। किसानों को उसका वाजिब दाम 450 रुपये की मांग को पूरा न करते हुए कम रेट पर गन्ने की खरीद की जा रही है। उसके बा वजूद भी अभी तक गन्ना भुगतान शुरू नहीं किया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान के अलावा किसानों की कई मुख्य मांगे हैं जिसमे किसानों के लिये विश्राम गृह, शौचालय एवं केंटीन आदि प्रमुख है जिस पर शीघ्र कार्यवाही होना अति आवश्यक है।
धरने को गन्ना सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज नौटियाल और किसान नेता मोहित उनियाल ने कहा कि गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में मिल प्रशासन से हमने भुगतान के सम्बंध में वार्ता की है जिसमे उन्होंने अवशयक कार्यवाही का भरोसा दिया है। परन्तु किसानों को जब तक मिल प्रशासन धरने पर बैठे किसानों से आकर आवश्यक घोषणा से परिचित नही करेंगे तब तक धरना जारी रहेगा।
धरने को श्रमिक नेता अश्विनी त्यागी, गुरदीप सिंह, बिरेन्द्र कुमार एडवोकेट मुहम्मद अकरम, कमल अरोड़ा, हेमा पुरोहित आदि ने भी धरने को सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए किसानों ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार की किसानो को दी गयी सौगात की तर्ज पर 10 रुपये प्रति कुन्तल बोनस उत्तराखंड सरकार द्वारा भी यहाँ के किसानों को दिया जाए।
धरने को मिल प्रशासन द्वारा दो तीन दिन के अंदर 18 दिन के भुगतान दिए जाने की घोषणा के बाद किसानों द्वारा धरना स्थगित कर दिया गया।
धरने में करेशन सिंह, जगजीत सिंह, समशाद अली, हरबंश सिंह, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, तेजपाल, गुरपाल, उस्मान अली, प्यारा सिंह, धर्मपाल, बबलू, तेजपाल, राजेश सिंह, भजन सिंह, श्याम लाल, रोशन लाल, गोविंद सिंह आदि सैकड़ो किसान मुख्य रूप उपस्थित थे।