थराली।
को उन्नति स्वायत सहकारिता पूर्णा देवाल की प्रथम वार्षिक बैठक का आयोजन विकास खंड सभागार देवाल में सीएलएफ अध्यक्ष रेखा देवी की अध्यक्षाता में आहूत की गई।
खंड विकास सभागार देवाल में आयोजित वार्षिक सभा का उद्घाटन खंड विकास जयदीप बेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए महिला समूहों को मजबूत बनाने के लिए तमाम तरह से प्रोत्साहित करने में लगी हुई हैं।जिनका महिलाओं को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि देवाल की कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी उन्नति स्वायत समिति पूर्णा देवाल के द्वारा महिलाओं के कल्याण एवं उनकी आजीविका को मजबूत करने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास की अपील की।इस मौके पर बिजनेस प्रमोटर विनायक मिश्रा ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा समूह को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।इस मौके पर क्षैत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।