पिथौरागढ : जिला मुख्यालय के निकट असुरचूला की संवेदनशील पहाड़ी पर कुछ असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। बीसा बजेड, सुपोखरा, धूरा, तिलतड, सातशिलिंग सहित आठ वन पंचायत क्षेत्र के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं। इस पूरे इलाके में जलागम क्षेत्र है और जैव विविधता खतरे में आ गई है।
पूर्व स्थानीय अभिसूचना अधिकारी महेंद्र चंद ने इस घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को दी। श्री जोशी ने निकटस्थ वन पंचायतों और स्थानीय ग्रामीणों से इस भीषण आग पर काबू करने की अपील करते हुए वन विभाग के आठ सदस्यीय टीम को मौके पर भेज दिया है।