रिपोर्ट. कमल बिष्ट।
पौड़ी। उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में पाटीसैंण.सतपुली में परिवहन विभाग के साथ वाहन चैकिंग का संयुक्त अभियान चलाया गया।
चैकिंग अभियान में उप जिलाधिकारी द्वारा कुल 15 चालान किये, जिसमें क्षमता से अधिक यात्री 04, बिना टैक्स के 02, बिना हैलमेट 02, बिना ड्राईविंग लाइसेंस 02, बिना परमिट 02, खतरनाक वाहन संचालन के 01 तथा अन्य 02 मामलों में चालान किया गया। इस दौरान 02 वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस निस्तारिकरण की भी संस्तुति की गयी।
वहीं इसके अतिरिक्त कोटद्वार.दुगड्डा.यमकेश्वर रूट पर भी परिवहन कर अधिकारी अभिलाश गैरोला के नेतृत्व में कुल 11 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें से 06 चालान यात्रियों के ओवरलोडिंग से संबंधित थे।












