थराली से हरेंद्र बिष्ट।
चमोली जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं पिंडर घाटी के कोठली जिला पंचायत वार्ड से जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाए गऐ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने खंडन करते हुए अपने निजी स्वार्थों को साधने के लिए उनको एवं जिला पंचायत चमोली को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
दरअसल पिछले दिनों जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने आयुक्त को एक पत्र भेज कर अध्यक्ष पर तमाम तरह के आरोप लगाएं थे। जोकि इन दिनों अखबारों एवं सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं।इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि जहां उपाध्यक्ष ने उनके पिछले अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के कार्यों में कथित अनियमितता का आरोप लगाया है, तो जांच के बाद हाईकोर्ट नैनीताल ने उन्हें क्लीनचिट दी। वर्तमान में उनके कार्यकाल में किसी भी ठेकेदार का कोई भी जायज भुगतान नहीं रुका है। जहां तक 20 प्रतिशत विवेकाधीन कोटे का सवाल है तो सभी सदस्यों की सहमति के बाद भी वे अलग.अलग क्षेत्रों में सार्वजनिक घोषणा करती हैं। उसमें किसी भी तरह से क्षेत्र विशेष के बजाय जरूरत के अनुरूप ही पूरे जिले में वे घोषणा कर कार्य करवाते हैं।
उन्होंने कहा कि दरअसल उपाध्यक्ष रावत को जिला पंचायत के क्रियाकलापों, जिले के विकास, आम जनता की समस्याओं से कुछ लेना देना नही है। बल्कि उन्हें मुझे, अध्यक्ष एवं मेरे पति राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी को डराने.धमकाने का प्रयास मात्र है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रावत ने उनसे देहरादून में स्थित जीटीएम में उनके फ्लैट को मासिक किराए पर लिया था। जिसका उन्होंने लंबे समय से किराया भुगतान नहीं किया है। और रावत से उनका किरायानामा भी समाप्त हो गया है। इसे लेकर उन्होंने रावत को अपने अधिवक्ता के जरिए एक कानूनी नोटिस भी भेजा है। पूछे जिने पर उन्होंने कहा कि जो आडियो सोशल मीडिया में उपाध्यक्ष रावत के द्वारा जारी किया गया है, वह भी संभवतः उनके पति राजेन्द्र भंडारी एवं उपाध्यक्ष के बीच किराएनामा को ही लेकर है। जिसे अब रावत के द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को साधने के प्रयास के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष यूं तो अपने आप को कांग्रेस का सिपाही बता रहे हैं। किंतु दूसरी ओर वे पार्टी को जिले में किसी बड़ी साजिश के तहत कमजोर करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।











