देहरादून। केंद्र पोषित योजनांतर्गत प्रस्तावित पिथौरागढ़ राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन ने दी है। 455.59 करोड़ की प्रस्तातिय संपूर्ण योजना के लिए पहली किस्त केंद्रांश के रूप में 75.00 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इससे प्रस्तावित पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के निर्माण होने की संभावना बढ़ गई है।
सचिव अमित नेगी द्वारा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को भेजे पत्र के अनुसार केंद्र पोषित योजनांतर्गत प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कालेज पिथौरागढ़ के निर्माण के लिए टीएसी वित्त द्वारा परीक्षणोपरांत परियोजना की औचित्यपूर्ण लागत जिसमें सिविल कार्यों के लिए 388.76 करोड़ रुपये, तथा अन्य कार्यों के लिए 116.83 करोड़ कुल 455.59 करोड़ रुपये की संस्तुति की गई है। यह योजना केंद्र वित्त पोषित 90 अनुपात 10 के अनुपात में है।











