कमल बिष्ट।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार के तत्वावधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटद्वार में मातृविहिन.पितृविहिन छात्र.छात्राओं को आर्थिक सहायता वितरित की गयी। संस्था के सचिव अजयपाल रावत ने बताया किए 3000 रूपये प्रति छमाई 46 मातृविहिन.पितृविहिन बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है।
श्रीमती रेणुका गुसाईं की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी ध्यानी, विशिष्ट अतिथि एमकेवीएन के संस्थापक प्रकाश चन्द्र कोठारी तथा पूर्व प्रधानाचार्य भुवन मोहन गुसाईं थे। वक्ताओं ने संस्था के काम की सराहना करते हुए कहा कि समाज हित में संस्था निरन्तर कार्यरत है।
इस अवसर पर बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनु गौड़, संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल, उपाध्यक्ष कैप्टन पी एल खन्तवाल, मनोरमा ढ़ौड़ियाल, डॉ नन्द किशोर ढौड़ियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनसूया प्रसाद डंगवाल, जर्नाधन बुडाकोटी, जर्नाधन प्रसाद ध्यानी, राकेश मोहन ध्यानी, विजय माहेश्वरी, डॉ विजय मैठानी, एस उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में किया गया।












