सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाडा-मयाली-चिरबटिया मोटर मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा विशेष संयुक्त चैकिंग अभियान संचालित किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत विभिन्न अभियोगों में कुल 20 वाहनों के चालान किये गये।जिसमें 08 वाहन चालकों के लाईसेन्स निलम्बित किये गये साथ ही 12 चालान कोविड-19 के नियमों का पालन न किये जाने,जैसे (मॉस्क न पहनने पर,सामाजिक दूरी का पालन न किये जाने पर आदि) के अभियोगों में किये गये। उक्त अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात के नियमों का पालन व कोविड-19 की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। संयुक्त चैकिंग अभियान में परमानन्द राम उपजिलाधिकारी जखोली,मोहित कोठारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,श्याम लाल यातायात निरीक्षक, एस०एल० पाण्डे परिवहन कर अधिकारी-2 तथा एल०पी० भट्ट एस०ओ० जखोली उपस्थित रहे।










