बिना मेडिकल जांच के बिजनौर का व्यवसायी पहुंचा गैरसैण
गैरसैंण। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत पुलिस द्वारा की जा रही निगरानी के दौरान बिना मेडिकल चैकअप कराये चोरी छुपे गैरसैंण पहुंचने पर बिजनौर निवासी व्यापारी को पकड़ कर पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन सेंटर भराड़ीसैंण भेज दिया है।
थाना गैरसैंण से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी नीरज शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी मोहला मकबरा, थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर, हाल निवासी रामलीला मैदान कस्बा गैरसैंण शुक्रवार देर रात बिजनौर से आ कर चोरी छुपे अपने कमरे में पहुंचा, सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना गैरसैंण में डीएम एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फैसीलिटी क्वारंटीन केंद्र भराड़ीसैंण भेज दिया है। इस दौरान पुलिस टीम में एस आई जयपाल गुसांई और सिपाही रविंद्र रावत और राहुल मणि मौजूद रहे।











